गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) लागू हो चुका है। इनडायरेक्ट टैक्स से जुड़े इस सबसे बड़े रिफॉर्म लागू होने का असर कंपनियों और कंज्यूमर, दोनों पर होगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जीएसटी, स्टॉक मार्केट के लिए पॉजिटिव है। शुरू में इसे लेकर थोड़ा कनफ्यूजन है, लेकिन लंबी अवधि में इससे स्टॉक मार्केट को नई दिशा मिलेगी। जीएसटी से कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ बढ़ेगी। ऐसे में हम आपको ऐसे कुछ स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें जीएसटी लागू होने का फायदा मिलेगा। एक्सपर्ट्स ने इनमें निवेश की सलाह दी है।
स्टॉक मार्केट को मिलेगी नई दिशा -
केआर चोकसी सिक्युरिटीज के एमडी देवेन चोकसी का कहना है कि जीएसटी एक अच्छा कदम है। इसका मार्केट पर कोई निगेटिव इंपैक्ट नहीं दिख रहा है। शुरुआत के कुछ दिनों में कंपनियों में थोड़ा डिसरप्शन देखने को मिल सकता है। वहीं, लॉन्ग टर्म में इसका पॉजिटिव असर दिखेगा।
केईआई इंडस्ट्रीज टारगेट: 250
केईआई इंडस्ट्रीज केबल बिजनेस में प्रमुख कंपनी है। मैनेजमेंट का फोकस लगातार एक्सपेंशन पर है, जिसका फायदा आगे मिलेगा। वहीं, कंपनी अब बी2बी बिजनेस से निकलकर सीधे कंज्यूमर तक पहुंच रही है, जिससे वैल्यू ज्यादा मिलने मार्जिन में अच्छी ग्रोथ दिख सकती है। कंपनी के चौथे तिमाही के नजीते भी बेहतर रहे हैं। कंपनी को 54 फीसदी ज्यादा प्रॉफिट हुआ है और रेवेन्यू में करीब 20 फीसदी की बढ़त रही है।
ब्रिटानिया टारगेट: 3775
कंपनी के मुताबिक, जीएसटी से खपत बढ़ने की संभावना है। वहीं ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर का काफी बड़ा हिस्सा ऑर्गेनाइज प्लेयर के हाथों में जा सकता है। जिससे कंपनी को फायदा मिल सकता है।
NIIT लिमिटेड टारगेट: 120
जीएसटी का भी स्टॉक पर पॉजिटिव असर होगा। एनआईआईटी लिमिटेड के नतीजे अच्छे रहे थे, वहीं कंपनी अपना कर्ज कम करने में कामयाब रही है। कंपनी ने 103 करोड़ से कर्ज कम कर 41.9 करोड़ कर लिया है। कंपनी स्कूल बिजनेस में काफी अच्छा कर रही है।
सुजलॉन एनर्जी टारगेट: 40
स्टॉक का करंट प्राइस 18.65 रुपए है। कंपनी का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 54 फीसदी बढ़ा है। फाइनेंशियल ईयर 2017 में वॉल्यूम कमिशनिंग में 98 फीसदी ग्रोथ रही है, जबकि नेट सेल 35 फीसदी बढ़ गया है। इंप्रूव होते वॉल्यूम और प्रॉफिट की वजह से कंपनी का आउटलुक आगे बेहतर है। सुजलॉन भारत में विंड टर्बाइन का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर है, वहीं पावर सेक्टर में चोथी बड़ी ऑपरेटिंग और मेंटिनेंस कंपनी है। रेन्यूबल सेक्टर में यह सबसे बड़ी कंपनी है। सरकार का पावर, विंड और रेन्यूबल एनर्जी सेक्टर पर फोकस होने का फायदा कंपनी को मिलेगा।
अधिक जानने के लिए मिस्ड कॉल दें @7879881122